रांची : ग्रामीण विकास मंत्रालय, नयी दिल्ली के संदर्भित पत्र के अनुसार, आजादी का अमृत महोत्सव (AKAM) 2.0 के तहत सभी जिलों में वित्तीय साक्षरता एवं डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने हेतु अभियान शुरू करने का निर्णय लिया गया है. यह अभियान दिनांक 02 जनवरी 2023 से 15 अगस्त 2023 तक की समयावधि में चलाया जा रहा है.
राँची में उप विकास आयुक्त ने किया शुभारंभ
इस संदर्भ में आज विकास भवन, कचहरी राँची, स्थित सभागार में उप विकास आयुक्त, राँची के निर्देशानुसार वित्तीय साक्षरता एवं डिजिटल ट्रांजेक्शन अभियान का शुभारंभ किया गया. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को डिजिटल लेनदेन संबंधी जागरूकता एवं वित्तीय साक्षरता की समझ बढ़ाना है.
मूलभूत बैन्किंग सेवा घर तक पहुंचाने का लक्ष्य
डिजिटल ट्रांजेक्शन अभियान के तहत मूलभूत बैन्किंग सेवा घर तक पहुंचाने का लक्ष्य है जिसमे बी.सी. सखी द्वारा हर घर जाकर इसकी जानकारी देना एवं बी.सी. सखी केंद्र पर उपलब्ध सेवाओं के बारे में जानकारी देना है तथा डिजिटल ग्रामीण भारत अंतर्गत डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देना है. इस दौरान यह भी बताया गया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य पंचायत स्तर पर शिविर के माध्यम से किया जाना है.
ज्यादा लोगो को जोडने का लक्ष्य
वित्तीय साक्षरता के तहत ग्रामीणों को वित्तीय सेवाओं और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की जरूरत बताना है और ज्यादा से ज्यादा लोगो को जोडने का लक्ष्य है. इस कार्यक्रम को गांव- गांव तक पहुँचाने के लिए 260 एफएल सीआरपी, 16 0 बैंक बीसी सखी और 220 Digi pay सखी को RUDSETI & RSETI राँची में प्रशिक्षित किया गया है.
कार्यक्रम में इनकी रही उपस्थिति
इस कार्यक्रम में कुमार दिव्य दीप सिंह, डीपीएम जेएसएलपीएस, श्रीकांत कुमार- अग्रणी जिला प्रबंधक, भवेश दास-निदेशक RUDSETI, सिल्ली, राँची, समीर कुमार सुरेन, निदेशक, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान,राँची, दीपक गुप्ता डीएम-एफआई, सुरेश नाहटा डिजिटल राज्य तकनीकी सहयोग से आदि एवं विभिन्न बैंक के जिला समन्वयक, ब्रांच मैनेजर, प्रखंड कार्यक्रम मैनेजर, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी-FI,एफएल सीआरपी, बैंक सखी, बीसी सखी, एसएचजी सदस्यों ने भाग लिया. यह जानकारी दीपक गुप्ता ने दी.