रांची

ब्लाइंड फोल्ड रन फॉर विजन कार्यक्रम में वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने नेत्रदान का लिया संकल्प

Ranchi : 40वें राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा के तहत रविवार को कश्यप मेमोरियल आई बैंक और आई डोनेशन अवेयरनेस क्लब द्वारा ‘ब्लाइंड फोल्ड रन फॉर विजन’ का आयोजन किया गया. पिछले 23 वर्षों से इस रन का आयोजन किया जा रहा है.

कार्यक्रम में वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने नेत्रदान का संकल्प लिया. इस अवसर पर डॉ. बिमलेश सिंह, डॉ. विभूति कश्यप, फादर प्रभात कैनेडी, पद्मश्री मुकुंद नायक, डॉ. शेखर चौधरी (आईएमए रांची अध्यक्ष) और जेएफसीसीआई के सदस्य उपस्थित थे.

इस ब्लाइंड फोल्ड रन फॉर विजन में कुल 10 ग्रुपों ने भाग लिया. रन फॉर विजन में दो लोगों की एक जोड़ी बनाकर दौड़ करवाई गई, जिसमें एक प्रतिभागी की आंखों पर पट्टी बांधी गई थी. प्रत्येक ग्रुप से एक विजेता और एक रनर को सम्मानित किया गया.

जिन परिवारों को कार्यक्र में सम्मानित किया गया, उनमें मुखराज रामपुरिया,सत्य नारायण अग्रवाल, उषा परसमोरिया, नंदलाल राठौर, मीरा बुधिया, गोपाल राम अग्रवाल, गीता देवी, राधेश्याम केजरीवाल, आनंद राम भगत, रीता देवी, प्रेमा धनुका, गीता श्री मलिक, आनंद राम भगत, गीता श्री बजाज, सावित्री देवी ताट्या, उमा मेहता, गौरी देवी, कैलाश प्रसाद चौधरी, कमला देवी, सुदीप कुमार कर्म, बाल मुकुंद गुप्ता, शान्या देवी, लक्ष्मी देवी, जमुना देवी, विमल जैन, योगेंद्र नारायण सिन्हा, इंदु अग्रवाल, संतोष कुमार अग्रवाल और मीरा प्रताप सिंह रायपथ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *