रांची : महिला किरदारों पर केंद्रित कई अच्छी और बेहतरीन फिल्में बनाने के बाद निर्देशक और निर्माता आनंद एल राय इस साल अनोखे अंदाज में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मना रहे हैं. कलर येलो प्रोडक्शंस में राय और उनकी टीम ने उन सभी महिला को व्यक्तिगत उपहार हैम्पर्स भेजे हैं, जिनके साथ उन्होंने वर्षों तक काम किया है.
महिलाओं को लेकर हमेशा आशावादी रहे
तनु वेड्स मनु (2011) का निर्देशन करने के समय से ही फिल्म जगत में महिलाओं को लेकर हमेशा आशावादी रहे राय ने कहा कि इस अवसर का मतलब उनकी सभी महिला सहयोगियों के योगदान की सराहना करना है. उनमें से कुछ जो कैमरे के पीछे भी रही हैं. एक कहानीकार के रूप में उनकी दृष्टि को साकार करना है.
इन्हें भेजा स्पेशल हैंपर
जिन कलाकारों को यह स्पेशल हैंपर मिला है उनमें कंगना रनौत, सोनम कपूर, डायना पेंटी, कटरीना कैफ, अनुष्का शर्मा, तापसी पन्नू, सारा अली खान, जान्हवी कपूर और भूमि पेडनेकर हैं. राय वर्तमान में अपनी मराठी फिल्म झिम्मा 2 और तापसी पन्नू स्टारर फिर आई हसीन दिलरुबा पर काम कर रहे हैं.