राँची : एफआईएच जूनियर महिला विश्व कप हॉकी प्रतियोगिता में भारतीय महिला टीम ने पेनाल्टी शूटआउट में न्यूजीलैंड को 3-2 से पराजित किया. मैदानी खेल में दोनों टीम 3-3 गोल की बराबरी पर थीं. मैदानी खेल में भारत की ओर से सिमडेगा, झारखंड की रोपनी कुमारी ने पेनाल्टी शूटआउट से पहला गोल किया.