रांची : रांची में 13 से 19 जनवरी तक एफआईएच हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर का आयोजन किया जा रहा है. सभी टीम सोमवार तक रांची पहुंच जायेंगी. पेरिस ओलंपिक्स 2024 में जगह बनाने के लिए महिला एफआईएच हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर में आठ टीमें भारत, जर्मनी, न्यूजीलैंड, जापान, चिली, अमेरिका, इटली और चेक रिपब्लिक मैदान में उतरेंगी.
शीर्ष तीन टीम ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करेगी
इनमें शीर्ष तीन टीम ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करेगी. सभी मुकाबले रांची के मरांग गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में खेले जायेंगे. ओलंपिक में जगह बनाने के लिए सभी टीम कोई कसर नहीं छोड़ रही है. सभी टीमों के लिए करो या मरो वाली स्थिति है. टूर्नामेंट से पहले मैदान में सारे खिलाड़ी पसीना बहा रहे हैं. मुकाबले में पूल ए में जर्मनी, जापान, चिली और चेक रिपब्लिक कि टीमे हैं. पूल बी में भारत, न्यूजीलैंड, संयुक्त राज्य अमेरिका, इटली की टीमे हैं.