Cricket

पांचवें श्री मोहनलाल जी नोपनी मेमोरियल अंडर 17 क्रिकेट टूर्नामेंट : सरला बिरला पब्लिक स्कूल एवं विवेकानंद विद्या मंदिर के बीच फाइनल कल

खेल

Ranchi : आज विकास विद्यालय में आयोजित पांचवें श्री मोहनलाल जी नोपानी अंडर-17 क्रिकेट टूर्नामेंट के आज छठवें दिन सेमी फाइनल मैचों का आयोजन हुआ.

1. प्रथम मैच विकास विद्यालय एवं सरला बिरला पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया. जिसमें सरला  बिरला स्कूल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.1 ओवर में 165 रन ही बना पाई. सरला बिरला पब्लिक स्कूल के तरफ से बल्लेबाजी करते हुए मयन कुमार ने 35 बॉल में सर्वाधिक 73 रन बनाएं. लक्ष्य का पीछा करते हुए विकास विद्यालय के खिलाड़ियों ने 6 विकेट खोकर 162 रन ही बना पाई. इस प्रकार सरला बिरला पब्लिक स्कूल ने विकास विद्यालय को 3 रनों से पराजित कर फाइनल में जगह बनाई. 

2. दूसरा मैच जेवीएम श्यामली एवं विवेकानंद विद्या मंदिर के बीच खेला गया. जिसमें विवेकानंद विद्या मंदिर में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. बल्लेबाजी करने उतरी विवेकानंद विद्या मंदिर की टीम कुल 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 245 रन ही बना पाई. विवेकानंद विद्या मंदिर से अमन कुमार ने 56 बॉल में 124 रनों की सर्वाधिक पारी खेली. जवाब में उतरी जेवीएम श्यामली कुल 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 205 रन ही बना पाई. और विवेकानंद विद्या मंदिर ने जेवीएम श्यामली को 40 रनों से पराजित किया.

फाइनल मैच सरला बिरला पब्लिक स्कूल एवं विवेकानंद विद्या मंदिर धुर्वा के बीच कल दिनांक 19 दिसंबर को सुबह 9:00 बजे खेला जाएगा. पूरे मैच के दौरान खेल भावना का उत्कृष्ट प्रदर्शन देखा गया. मैच के उपरांत विद्यालय प्राचार्य श्री पी. एस. कालरा ने सभी विजयी टीमों को बधाई व शुभकामनाएँ देते हुए आगे और भी अच्छा प्रदर्शन करने को कहा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *