प. सिंहभूम में भाकपा माओवादी ने पोस्टर चिपकाया, विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने की अपील की

यूटिलिटी

पश्चिमी सिंहभूम : झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले नक्सली संगठनों का पर्चा, बैनर व पोस्टर वॉर शुरू हो गया है. भाकपा माओवादी ने सारंडा, कोल्हान व पोड़ाहाट वन प्रमंडल क्षेत्र के जंगलों में पोस्टर चिपाकर विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने की अपील की है. हालांकि, भाकपा माओवादी की बिहार-झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी द्वारा चिपकाये गये इस पोस्टर का असर राजनीतिक पार्टियों के चुनाव प्रचार और आम जनता पर नहीं दिख रहा है.

नक्सलियों ने जो पत्र जारी किया है उसमें भाजपा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा अंबानी-अडानी, टाटा-बिरला, जिंदल-मित्तल आदि बड़ी कंपनियों व पूंजीपतियों के खिलाफ जमकर प्रहार किया है. साथ ही भाकपा माओवादियों ने झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार के प्रति थोड़ी नरमी दिखायी है. नक्सलियों ने जंगलों में भारी पैमाने पर लाल व सफेद कपडे़ पर नारा लिखकर रखा है. इसे पूरे क्षेत्र में लगाने की तैयारी है.

माओवादियों द्वारा चिपकाए गए पोस्टर में लिखा है कि ब्राह्मणीय हिंदुत्व फासीवादी खतरे से झारखंड को बचाएं और धोखाधड़ीपूर्ण झारखंड विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करें. वोट का रास्ता गुलामी और लूट-शोषण का रास्ता छोड़ दें. सशस्त्र कृषि-क्रांति न दीर्घकालीन जनयुद्ध का रास्ता मुक्ति का रास्ता, अबुआ: दिशोम रे अबुआ: राज कायम करने के रास्ते पर आगे बढ़ें. इस पोस्टर में भाजपा और उनके नेताओं के विरुद्ध लिखा हुआ है.

उल्लेखनीय है कि नक्सलियों द्वारा जंगलों में काफी पैमाने पर लाल और सफेद कपड़े पर नारा लिखकर रखा गया है. इसे पूरे क्षेत्र में लगाने की तैयारी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *