cricket tournament

पांचवें मोहनलाल जी नोपानी अंडर-17 क्रिकेट टूर्नामेंट : विकास विद्यालय, विवेकानंद विद्यामन्दिर, सरला बिरला और जवाहर विद्या मंदिर शामली की टीम सेमीफाइनल में

खेल

राँची : आज विकास विद्यालय में आयोजित पांचवें मोहनलाल जी नोपानी अंडर-17 क्रिकेट टूर्नामेंट के आज पांचवें दिन क्वार्टर फाइनल मैचों का आयोजन हुआ.

1.प्रथम मैच विवेकानंद विद्या मंदिर एवं कैराली  स्कूल के बीच हुआ. जिसमें विवेकानंद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 148 रनों का लक्ष्य दिया. लक्ष्य का पीछा करते हुए कैराली स्कूल 128 रनों में सिमट गई. विवेकानंद विद्या मंदिर स्कूल की तरफ से हर्ष स्वासी ने 42 बॉल पर 69 रनों की पारी खेली.

2. दूसरा मैच जेवियम श्यामली एवं मनन विद्या के बीच हुआ. जिसमें जेवियम श्यामली ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट खोकर 202 रन का लक्ष्य दिया.  जेवीएम श्यामली  के तरफ से वेदांश ने 36 बॉल में 83 रनों की सर्वाधिक पारी खेली. लक्ष्य का पीछा करते हुए मनन विद्या स्कूल 130 रनों में सिमट गई.

3 तीसरा मैच विकास विद्यालय एवं कोलकाता पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया. विकास विद्यालय टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया .विकास विद्यालय ने कोलकाता पब्लिक स्कूल को 151 रन का लक्ष्य दिया. जवाब में उतरी कोलकाता पब्लिक स्कूल की टीम 143 रनों पर सिमट गई. विकास विद्यालय ने कोलकाता पब्लिक स्कूल को 7 रन से पराजित किया. विकास विद्यालय के तरफ से रणबीर कुमार ने सर्वाधिक 29 रन बनाया.

4. चौथा मैच सरला बिरला पब्लिक स्कूल एवं शारदा ग्लोबल स्कूल के बीच खेला गया सरला बिरला ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. बल्लेबाजी करने उतरी सरला बिरला स्कूल में 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 192 रन बनाया. जवाब में उतरी शारदा ग्लोबल स्कूल 161 रनों पर सिमट गई. सरला विरला के तरफ से हर्षित राज ने सर्वाधिक 69 रन की पारी खेली.

विकास विद्यालय, विवेकानंद विद्यामन्दिर, सरला बिरला और जवाहर विद्या मंदिर शामली की टीम सेमीफाइनल में पहुंची. पूरे मैच के दौरान खेल भावना का उत्कृष्ट प्रदर्शन देखा गया. मैच के उपरांत विद्यालय प्राचार्य श्री पी.एस. कालरा ने सभी विजयी टीमों को बधाई व शुभकामनाएँ देते हुए आगे और भी अच्छा प्रदर्शन करने को कहा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *