रक्षाबंधन 9 अगस्त को: श्रवण नक्षत्र और सर्वार्थ सिद्धि योग में दिनभर बहनें बांधेंगी राखी
रांची, 26 जुलाई — इस वर्ष रक्षाबंधन का पर्व 9 अगस्त, शनिवार को अत्यंत शुभ योगों के साथ मनाया जाएगा। श्रवण नक्षत्र, सर्वार्थ सिद्धि योग, आयुष्मान योग, सौभाग्य योग और जयद योग जैसे महासंयोगों में बहनें अपने भाइयों की कलाई पर पूरे दिन रक्षा सूत्र बांध सकेंगी।
🌟 शुभ योगों का महासंयोग
आचार्य मनोज पांडेय ने बताया कि रक्षाबंधन इस वर्ष गुरु और शुक्र की युति, शनिवार के दिन चंद्रमा का कुंभ राशि में गोचर, और सावन पूर्णिमा जैसे विशेष योगों के संयोग में मनाया जाएगा। इस दिन शनि और शिव दोनों की कृपा प्राप्त होने की संभावनाएं हैं।
“श्रवण नक्षत्र के साथ सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है, जो अत्यंत फलदायक और शुभ माना जाता है,” – आचार्य मनोज पांडेय
📅 तिथि भ्रम पर स्पष्टता
- 8 अगस्त को व्रत की पूर्णिमा होगी
- 9 अगस्त (उदयातिथि) को स्नानदान की पूर्णिमा और रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा।
👫 भाई-बहन का अटूट बंधन
रक्षाबंधन के दिन बहनें अपने भाई की दीर्घायु, स्वास्थ्य और सफलता की कामना करती हैं और रक्षा सूत्र बांधती हैं। भाई इस अवसर पर बहन को रक्षा का वचन और उपहार देता है। इस वर्ष बहनें सूर्योदय से सूर्यास्त तक पूरे दिन राखी बांध सकेंगी।
