हजारीबाग : शहर की बेटी और खिरगांव निवासी रुपाली भूषण किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. अभिनेत्री और वर्ष 2020– 21 की फेमिना मिस इंडिया फाइनलिस्ट रुपाली भूषण के हजारीबाग आगमन पर अभिनन्दन किया गया.
तरंग ग्रुप एवं डॉ प्रह्लाद सिंह के संयोजन में सम्मान समारोह
शुक्रवार को प्रधान कैफिटेरिया के परिसर में तरंग ग्रुप एवं डॉ प्रह्लाद सिंह के संयोजन में आयोजित सम्मान समारोह अभिनन्दन किया गया. इस कार्यक्रम में रूपाली भूषण के साथ उनकी मां, नाना, भाई सहित परिवार के अन्य लोग भी शामिल हुए.
रुपाली की मां ने कहा- बचपन से ही मॉडलिंग पसंद था
कार्यक्रम में रुपाली की मां ने कहा कि रुपाली बचपन से ही मॉडलिंग के क्षेत्र में जाना चाहती थी. मेरे परिवार का कोई भी सदस्य माडलिंग के क्षेत्र में नहीं है. कार्यक्रम के अंत में आयोजक मंडली के युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा ने रुपाली भूषण को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया.
हर्ष अजमेरा ने शुभकामनाएं दी, रुपाली ने मान बढ़ाया
इस मौके पर युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा ने रुपाली को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह हम सभी के लिए काफी गर्व की बात है कि रूपाली हमारे शहर और प्रदेश की हैं. जिस परिवार से मॉडलिंग या फिल्म क्षेत्र में कोई सदस्य तक नहीं हैं, वही रूपाली ने अभिनय में अपनी पहचान बनायी है.
रूपाली ने बीते दिनों की बातों को ताजा किया
इस मौके पर अभिनेत्री रूपाली भूषण ने अपने बीते दिनों की बातों को ताजा करते हुए कहा कि मैं हजारीबाग के विवेकानंद विद्यालय से पढ़ी हूं. मेरे मम्मी- पापा पटना में रहते थे और मैं नानी घर में अपने नाना के पास रहा करती थी. घर वालों का प्यार और आशीर्वाद के बलबूते मैं आज यहां तक पहुंच सकी हूं. इस मौके पर तरंग ग्रुप के अमित कुमार सहित नगर के तमाम प्रमुख लोग मौजूद थे.