
खूंटी : तोरपा के विधायक सुदीप गुड़िया ने कहा कि किसान बिचाैलियाें के पास धान न बेचें. सरकार 2400 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान की खरीदारी कर रही है. विधायक बुधवार को तोरपा प्रखंड में धान अधिप्राप्ति केंद्र का उद्घाटन करने के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे.
केंद्र के खुलने के साथ ही धान की खरीदारी शुरू हो गयी. विधायक सुदीप गुड़िया ने तोरपा प्रखंड के तपकारा, तोरपा तथा अम्मा लैंपस में भी धान अधिप्राप्ति केंद्र का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य है कि किसानों को ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंचे. सरकार ने बोनस सहित 2400 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान की खरीद करने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि अधिकारी इस बात का जरूर ख्याल रखें कि धान की खरीद में बिचौलिये हावी ना हों. किसानों को सीधा लाभ पहुंचे तथा समय पर भुगतान हो.
मौके पर बीडीओ नवीन चंद्र झा, जिला परिषद सदस्य सुशांति कोनगाडी, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष रुबेन तोपनो, बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के प्रखंड अध्यक्ष अमृत हेमरोम, राहुल केशरी, जयदीप तोपनो सुनील गुड़िया, सुभानी होरो, हेमंत गुप्ता, बलिराम यादव, लेदवा पुजार, भोला गुप्ता आदि उपस्थित थे.