
Ranchi : नगड़ी थाना क्षेत्र से आज यानी रविवार सुबह एक सनसनीखेज घटना सामने आई. जहां एक किसान को गोली मार दी गई है. यह घटना सुबह करीब साढ़े आठ बजे की बताई जा रही है. बता दें कि गोली किसान के पेट में लगी है. जिससे वह बेतरह जख्मी हो गया. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची नगड़ी थाना पुलिस ने तुरंत ही जख्मी किसान को अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल प्राथमिक जांच के आधार पर पुलिस ने दो से तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.