Fairwel

कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को दिया गया फेयरवेल

राँची

रांची : एल. ए. गार्डेन हाई स्कूल , लोअर चुटिया राँची में आज कक्षा 10 और 12वीं के विद्यार्थियों को फेयरवेल दिया गया. कार्यक्रम का पूरा संचालन का जिम्मा कक्षा 9वीं और 11वीं के विद्यार्थियों ने लिया था. तिलक लगा कर सभी विद्यार्थियों का अभिवादन किया गया. बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन रखा गया था जिसमे वेलकम डांस, स्कूल लाइफ ड्रामा, शायरी आदि प्रमुख थे.

नाटू- नाटू गाने पर मनमोहक प्रस्तुति

कक्षा 9 के छात्रों द्वारा नाटू- नाटू गाने पर मनमोहक प्रस्तुति ने सबको झूमने पर मजबूर कर दिया. लॉटरी के माध्यम से कक्षा 10 वी के लिशा माजी को क़्वीन और अभिषेक राज को किंग के ख़िताब से नवाज़ा गया. वहीं कक्षा 12 वी से रीतिका को क़्वीन एवं सूरज पुराण को किंग का ख़िताब मिला.

प्राचार्य टी. के. गुप्ता ने शुभकामनाएं दी

प्राचार्य टी. के. गुप्ता ने आनेवाले बोर्ड एग्जाम के लिए सभी को शुभकामनायें दी. उन्होंने पढाई पर कैसे फोकस करना है, एकाग्रता भंग नहीं होने देना और सबसे जरूरी स्मार्टफोन से परीक्षा खत्म होने तक दूरी बनाये रखने की सबको सलाह दी.

छात्र- छात्राओं को स्मृति चिन्ह के रूप में फाइल दिया गया

उन्होंने विद्यार्थियों को टाइम मैनजमेंट सही प्रकार से कर कैसे परीक्षा में रिजल्ट बेहतर कर सके, इसके बारे में भी चर्चा की. इस अवसर पर सभी छात्र- छात्राओं को स्मृति चिन्ह के रूप में फाइल दिया गया. सभी शिक्षकों ने अच्छे नंबर से पास होने का आशीर्वाद दिया. इस अवसर पर अंजलि महतो, रीता पुराण, शशि कुमार, अमरेश सिंह, विवेक सुमन, विशाल कुमार, विशाखा कुंडू, आशीष कुमार, रूचि कुमारी, नेहा सिंह आदि उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *