रांची : लोकसभा आम चुनाव-2024 के लिए ईवी श्रेणी के वाहनों के लिए हायर एंड डिटेंशन चार्ज की दर्ज निर्धारित कर दी गयी है. परिवहन विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. विभाग ने पहले ही पेट्रोल-डीजल वाहनों के लिए हायर एंड डिटेंशन चार्ज तय कर दिया था. अब इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए भी दरों को तय किया है यानी चुनावी ड्यूटी में यदि ये वाहन प्रयोग में लाये जाते है तो उन्हें निर्धारित दरों का ही भुगतान वाहन संचालकों के पक्ष में करना होगा.
महिन्द्रा एसयूवी 400 ईवी, टाटा टियागो नेक्सन ईवी, टाटा टिगोर ईवी, एसी कार: 1470 रुपये.
महिन्द्रा एसयूवी 400 ईवी, टाटा टियागो, नेक्सन ईवी, टाटा टिगोर ईवी, बिना एसी: 1280 रुपये.
टाटा पंच ईवी, टाटा टियागो ईवी, वातानुकूलित: 1340 रुपये.
टाटा पंच ईवी, टाटा टियागो ईवी, बिना वातानुकूलित कार: 1170 रुपये.
इलेक्ट्रिक ऑटो: 620 रुपये.
ई-रिक्शा, ई कार्ट: 400 रुपये.