चैंपियन ट्रॉफी में भारत की जीत के लिए पहाड़ी मंदिर में FANS कर रहे महायज्ञ

यूटिलिटी

Ranchi : भारत को चैंपियन ट्रॉफी के फाइनल में जीत दिलाने के लिए पहाड़ी मंदिर में महायज्ञ और हवन पूजन का आयोजन किया गया. यह आयोजन महासमिति पहाड़ी मंदिर के अध्यक्ष राजेश साहू और प्रवक्ता बादल सिंह के नेतृत्व में किया गया. जिसमें सैकड़ों क्रिकेट प्रेमी और मंदिर के पुजारी उपस्थित रहे. इस हवन पूजन का मुख्य उद्देश्य भारतीय क्रिकेट टीम के लिए शुभकामनाएं और आशीर्वाद प्राप्त करना है ताकि वे आज चैंपियन ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर ऐतिहासिक जीत हासिल करें. आयोजन के दौरान पहाड़ी बाबा से यह कामना की गई कि भारत एक बार फिर से विश्व पटल पर अपनी पहचान बनाए और देशवासियों का मान बढ़ाए.

राजेश साहू ने कहा कि “भारत आज जीत हासिल कर पूरी दुनिया में अपना परचम लहराएगा.” वहीं, बादल सिंह ने कहा, “हमारा विश्वास है कि करोड़ों देशवाशियों की दुआ भारतीय टीम के साथ होगी और यह विजय यज्ञ-हवन पहाड़ी बाबा का आशीर्वाद हमारे सभी खिलाड़ियों पर होगा. भारत आज विश्व चैंपियन बनेगा.” हवन में मंदिर के प्रमुख पुजारी मनोज बाबा, राजेश साहू, बादल सिंह, चिक्कू बाबा, राम सिंह, मेहुल प्रसाद, स्वपना चटर्जी, सुनील गुप्ता, शशिकांत मिश्रा, पंकज कुमार, शुभाशीष चटर्जी, बेबी देवी, संदीप, पिंटू, शालिनी, रोशनी, प्रदीप, शेरू, ममता, अमन सिंह, निशा कुमारी, जुली देवी, खुशी कुमारी, रीता देवी सहित सैकड़ों क्रिकेट प्रेमी उपस्थित रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *