देवघर

मधुपुर में नकली लॉटरी रैकेट का भंडाफोड़, पुलिस ने बरामद किए टिकट और मशीनें

Deoghar : देवघर जिले के मधुपुर में पुलिस ने नकली लॉटरी का बड़ा गिरोह पकड़ा है। गुप्त सूचना के आधार पर पथरोल और मधुपुर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने बहादुरपुर और फतेहपुर गांव में छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान एक गोदाम से भारी मात्रा में नकली लॉटरी टिकट, प्रिंटर, कटर और पंचिंग मशीन समेत कई उपकरण बरामद किए गए।

चिकन व्यवसाय की आड़ में लॉटरी का खेल

छापेमारी में यह खुलासा हुआ कि यह गोरखधंधा एबी चिकन नामक व्यवसाय के मालिक आफताब के गोदाम से संचालित हो रहा था। पुलिस के अनुसार, वहां से नकली लॉटरी छापकर झारखंड, बिहार और बंगाल के कई इलाकों में भेजी जाती थी। गिरोह इससे करोड़ों की कमाई कर रहा था।

पहले भी हो चुका है खुलासा

इससे पहले भी 10 जुलाई को मधुपुर पुलिस ने पनाहकोला में नकली लॉटरी छापने वाले एक अन्य गिरोह को पकड़ा था, जहां मोहम्मद नसीम को गिरफ्तार किया गया था। यह घटनाएं दिखाती हैं कि इलाके में अवैध लॉटरी का जाल फैला हुआ है।

युवाओं को बना रहे हैं निशाना

पुलिस का कहना है कि यह गिरोह संगठित तरीके से काम कर रहा था और इसका नेटवर्क कई जगहों से संचालित हो रहा था। इनका मुख्य निशाना युवा वर्ग था, जो आसान पैसे के लालच में फंस जाते हैं और बाद में आर्थिक व पारिवारिक समस्याओं से जूझते हैं।

जांच जारी, कई और गिरफ्तारी संभव

पुलिस अब मकान मालिकों और गोदाम देने वालों की भूमिका की भी जांच कर रही है। सूत्रों के अनुसार, इस रैकेट में कई और लोगों की संलिप्तता सामने आ सकती है। पुलिस का कहना है कि इस तरह के अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान और तेज किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *