रांची : साइबर अपराधियों ने रांची सांसद संजय सेठ के फेसबुक पर फर्जी अकाउंट बनाकर पैसे की मांग कर रहे हैं. अपराधी 20 हजार की मांग कर रहा है और बता रहा है कि मेरे अकाउंट में कुछ प्रॉब्लम आ गया है, जिसकी वजह से पैसे का ट्रांजैक्शन नहीं हो पा रहा है. एक से दो दिन में आपको पैसा रिफंड कर दिया जाएगा.
सांसद ने की अपील- पैसे का लेनदेन ना करें
इस संबंध में सांसद संजय सेठ ने ट्विटर और फेसबुक के जरिये लोगों से अपील करते हुए कहा है कि यह फर्जी अकाउंट है, पैसे के लेनदेन ना करें. प्रशासन को मामले की जानकारी दे दी गयी है. जांच की जा रही है. लोग इनके चक्कर में न पड़ें.
सांसद ने तीन स्क्रिन शॉर्ट शेयर किए
रांची सांसद संजय सेठ ने तीन स्क्रिन शॉर्ट शेयर किए हैं. शॉर्ट को शेयर करते हुए लिखा है कि मेरे नाम का इस्तेमाल करते हुए साइबर अपराधियों ने फेसबुक पर फर्जी अकाउंट बनाया है. इस फर्जी अकाउंट के जरिए पैसे की मांग की जा रही है.
किसी भी अकाउंट पर विश्वास और लेन- देन नहीं करें
उन्होंने लोगों से अनुरोध किया है कि ऐसे किसी भी अकाउंट पर विश्वास और लेन- देन नहीं करें. उन्होंने जानकारी दी है कि इस मामले में मैंने प्रशासन से कार्रवाई करने को कहा है.
सांसद संजय सेठ जनसंपर्क अभियान में
सांसद संजय सेठ अभी ओरमांझी के विभिन्न गांव में जनसंपर्क अभियान में हैं. उन्होंने बताया कि मुझे कई लोगों के फोन आए और बताया कि आपके फेसबुक अकाउंट से पैसे की मांग की जा रही है. इसके बाद मैंने इसकी शिकायत पुलिस से की है.
दिल्ली में आईटी कमिटी की बैठक में बात रखेंगे
सांसद ने बताया कि सोमवार को दिल्ली में आईटी कमिटी की एक अहम बैठक होने वाली है. इस बैठक में इस बात को रखूंगा. जनसंपर्क अभियान से लौटते ही पुलिस से लिखित शिकायत करूंगा. अभी झारखंड पुलिस के फेसबुक पेज और ट्वीटर पर टैग करते हुए लिखा है.