विश्वास आधारित जीवन ख्रीस्तियों की विशेषता : आर्च बिशप

यूटिलिटी

रांची : रांची महाधर्मप्रांत के सामलोंग पल्ली में आज रांची के महाधर्माध्यक्ष विंसेंट आइंद ने पल्ली के 115 कैथोलिक  बच्चें बच्चियों को दृढ़करण संस्कार प्रदान किया और पवित्र मिस्सा बलिदान अर्पित कर उनके भावी जीवन की सफ़लता और प्रभु के समर्पित सेना बनने के लिए विशेष प्रार्थना की.

आज महाधर्माध्यक्ष विंसेंट आइंद सामलोंग पल्ली पहुंचे जहां उन्होंने पल्ली के कैथोलिक विश्वासियों के लिए मिस्सा बलिदान अर्पित किया. महाधर्माध्यक्ष विंसेंट आइंद सामलोंग पल्ली में पहली बार आए,  इस शुभ अवसर पर सामलोंग के माता- पिता और भाई – बहनों ने महाधर्माध्यक्ष विंसेंट आइंद को पुराना सामलोंग से पल्ली प्रांगण तक मोटर साइकिल द्वारा स्कोर्टिंग किया और मुख्य द्वार के सामने से ढोल नगाड़े और मंदार के साथ आदिवासी संस्कृति का प्रदर्शन करते, नाचते गाते हुए उनका भव्य स्वागत किया.

मिस्सा बलिदान की अगुवाई आर्चबिशप विंसेट आइंद ने की  और 115 कैथोलिक  बच्चें बच्चियों को दृढ़करण संस्कार प्रदान किया. उन्होंने अपने प्रवचन में कहा कि: “हम सिर्फ देखी हुई बातों पर नहीं चलते बल्कि विश्वास पर आधारित जीवन हम ख्रीस्तियों की विशेषता है. बाइबिल के बीज पर आधारित दृष्टांत का मर्म समझाते हुए उन्होंने कहा कि हम प्रत्येक में विभिन्न और असीमित क्षमता है इसलिए हमें किसी को नीचा दिखाने से बचने की आवश्कता है और बच्चे बच्चियों की क्षमता निखारने के लिए वातावरण तैयार करना हमारा लक्ष्य होना है. ” महाधर्माध्यक्ष  ने पल्ली के प्रत्येक विश्वासी का उनके जोश भरे स्वागत के लिए अपना आभार प्रकट किया . मिस्सा  के अंत में महाधर्माध्यक्ष और सभी  पुरोहितों का दृढ़करण संस्कार ग्रहण करने वाले बच्चे बच्चियों ने अपने मधुर संगीत से उनका स्वागत किया और उनका आभार प्रकट किया.

महाधर्माध्यक्ष ने दृढ़करण संस्कार लेने वाले बच्चें बच्चियों को अपनी पवित्रता बनाए रखने का सन्देश देते हुए  उन्हें पहली बार  संस्कार ग्रहण करने पर शुभकामनाएं एवं बधाईयां भी दीं साथ ही उनके माता पिता को अपनी जिम्मेदारी अच्छी तरह से पूर्ण करने पर धन्यवाद देते हुए उन्हें अपने जीवन के प्रति और अपने जिम्मेदारियो के प्रति ईमानदार बने रहने का संदेश दिया. धर्माध्यक्ष  ने पल्ली के सभी संगठनों से सहयोग का भी अनुरोध किया. इस अवसर पर पल्ली का संक्षिप्त इतिहास पढ़ सुनाया गया.

इस दृढ़करण संस्कार समारोह में रांची के महाधर्माध्यक्ष विंसेंट आइंद के आलावा, सामलोंग के  पल्ली  पुरोहित फा. मैक्सिमूस टोप्पो, सहायक पल्ली पुरोहित फा. आंनद लकड़ा, फ़ा. इग्नेस टोप्पो, फ़ा. बरनाबास मिंज, फ़ा. अगस्टिन केरकेट्टा, फ़ा. समीर मिंज, आर्चबिशप के सेक्रेटरी फा. असीम मिंज, विभिन्न धर्मसमाज की धर्मबहनें एवं हज़ारों की संख्या में ख्रीस्त विश्वासी शामिल हुए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *