![](https://images.tv9marathi.com/wp-content/uploads/2024/11/Devendra-Fadnavis-16.jpg)
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के 11 दिन बाद भाजपा विधायक दल ने देवेंद्र फडणवीस को नेता चुन लिया है. चंद्रकांत पाटिल और सुधीर मुनगंटीवार ने नाम का प्रस्ताव रखा और पंकजा मुंडे ने फडणवीस के नाम का समर्थन किया.
सूत्रों के मुताबिक, डिप्टी सीएम के लिए एकनाथ शिंदे और अजित पवार का नाम फाइनल हो गया है. महायुति की बैठक थोड़ी देर में होने वाली है. फडणवीस शिंदे और पवार के साथ इस मीटिंग में मंत्रियों के नाम पर मुहर लगेगी. इसके बाद मुख्यमंत्री और 2 डिप्टी सीएम राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे.
शपथ ग्रहण कल यानी 5 दिसंबर को आजाद मैदान में होगा. इसमें मुख्यमंत्री और दोनों डिप्टी सीएम शाम 5:30 बजे शपथ लेंगे. इनके साथ कितने मंत्री शपथ लेंगे या नहीं लेंगे, यह स्पष्ट नहीं है.