रांची : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है. अभाविप राष्ट्र पुनर्निर्माण के व्यापक संदर्भ में कार्यरत है एवं भारतवर्ष में सामाजिक समरसता के लिए प्रयासरत है. अनुसूचित जनजाति समाज के क्षेत्र के विद्यार्थियों इनको “EXPOSURE VISIT” कार्यक्रम के तहत उच्च शिक्षा और समाज के विविध क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए उनके मन में आत्मविश्वास जगाने हेतु एक अनूठा प्रयास का आयोजन किया जा रहा है. यह कार्यक्रम 15 मई, प्रातः 10 बजे से शुरू होकर 17 मई 2023, संध्या 06 बजे तक चलेगा.
चयनित 50 जनजातीय छात्र- छात्राओं को रांची लेकर आना है
इसमें सुदूर क्षेत्र से चयनित 50 जनजातीय छात्र- छात्राओं को राज्य की राजधानी रांची लेकर आना है एवं महामहिम राज्यपाल के साथ राजभवन में संवाद के कार्यक्रम के साथ- साथ IIIT, NIFFT, CUJ, BAU, NUSRL मीडिया हाउस व प्रतिष्ठित केंद्रीय शिक्षण संस्थान के परिसर भ्रमण और प्राध्यापक– छात्र/छात्राओं के साथ संवाद कार्यक्रम एवं जनजाति समाज से प्रतिष्ठित सफल व्यक्ति का अनुभूति कथन और प्रश्नोत्तर का भी सत्र रहेगा.
सोमनाथ भगत ने कहा- जनजातीय छात्रों में कुछ कर गुजरने का भाव आएगा
वक्ता में प्रदेश मंत्री सोमनाथ भगत ने कहा कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में अध्ययन करने वाले जनजातीय छात्रों को राज्य की राजधानी राँची में बुलाकर उच्च शिक्षा के संस्थानों में भ्रमण एवं संवाद के माध्यम से उनके अंदर भी ऐसे संस्थानों में पढ़ने के लिए इच्छा जागृत हो तथा जनजातीय क्षेत्र में कार्य करने वाले प्रत्येक सफल व्यक्तियों के अनुभूति कथन से उनके मन में भी कुछ कर गुजरने का भाव आएगा.