Sarla- Birla

सरला बिरला विश्वविद्यालय में एक्सपर्ट टॉक

राँची

रांची : सरला बिरला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर गोपाल पाठक के संरक्षण में विश्वविद्यालय के एकेडमिक ब्लॉक के बोर्ड रूम में इंटरनेशनल एक्सपर्ट टॉक का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में मिसिसिपी वाटरशेड मैनेजमेंट ऑर्गेनाइजेशन, मिनीपॉलिश- मिनेसोटा, यूएसए के डायरेक्टर डॉ उदय भान सिंह ने अपना प्रेरक एवं अनुभवात्मक विचार साझा किये.

महत्वपूर्ण गुर से अवगत कराया

विश्वविद्यालय के शोधार्थियों एवं प्राध्यापकों के इंटरनेशनल अकैडमिक एक्सपोजर के कई महत्वपूर्ण गुर से अवगत कराया. विदित हो कि जल्द ही दोनों विश्वविद्यालयों के बीच फैकल्टी एक्सचेंज एंड स्टूडेंट एक्सचेंज के लिए आपसी सहमति पत्र पर भी हस्ताक्षर किए जाने की सहमति बनी.

एक्सपर्ट टॉक में शामिल हुए

उक्त एक्सपर्ट टॉक में विश्वविद्यालय के सभी ऑफिसर, संकायाध्यक्ष, सह संकायाध्यक्ष, प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर एवं अध्यापकों तथा रिसर्च स्कॉलर्स ने न केवल सहभागिता की, बल्कि कई महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरों द्वारा इंटरनेशनल एकेडमिक्स से संबंधित प्रविधानो से वाकिफ हुए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *