रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार को अपनी मंत्रिपरिषद का विस्तार किया. राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने 11 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई. राज्यपाल ने इससे पहले स्टीफन मरांडी को विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ दिलाई.
झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के छह, कांग्रेस के चार और राजद के एक विधायक को मंत्री पद की शपथ दिलाई गयी. इन मंत्रियों में राधाकृष्ण किशोर (कांग्रेस), दीपिका पांडेय सिंह (कांग्रेस), शिल्पी नेहा तिर्की (कांग्रेस ), इरफान अंसारी (कांग्रेस), संजय प्रसाद यादव (राजद ) और दीपक बिरुआ (झामुमो), रामदास सोरेन (झामुमो), सुदिव्य सोनू (झामुमो ), चमरा लिंडा (झामुमो), योगेंद्र प्रसाद (झामुमो ) और हफीजुल हसन (झामुमो) शामिल हैं.
इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, विधायक और गण्यमान्य मौजूद रहे.
हेमंत सोरेन ने राज्य के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में मोरहाबादी मैदान में 28 नंवबर को पद एवं गोपनीयता की शपथ ली थी. विधानसभा चुनाव में आईएनडीआईए गठबंधन को 56 सीटे मिली हैं. इनमें झामुमो को 34, कांग्रेस को 16, राजद को चार, भाकपा माले को दो सीट मिली हैं. झारखंड की विधानसभा 81 सदस्यीय है.