हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की वोटिंग खत्म हो चुकी है. एग्जिट पोल आने का सिलसिला शुरू हो गया है. हरियाणा के लिए अब तक 4 एग्जिट पोल सामने आए हैं. चारों में कांग्रेस की सरकार बनने का अनुमान है. भाजपा दूसरे नंबर की पार्टी है. सीएनएन 24 के सर्वे में भाजपा 21 सीटों तक सिमटती दिख रही है.
हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में वोटों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी. दोनों राज्यों में सरकार बनाने के लिए 46 सीटों पर जीत की जरूरत है.
दोनों राज्यों के एग्जिट पोल
दोनों राज्यों के विधानसभा चुनाव पर एग्जिट पोल के रिपोर्टर्स में हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनती दिख रही है. जम्मू-कश्मीर में हंग असेंबली का अनुमान है. यहां महबूबा मुफ्ती की PDP और निर्दलीय विधायक किंगमेकर की भूमिका निभा सकते हैं.