पांच राज्यों के एक्जिट पोल भाजपा के लिए उत्साहजनक: अर्जुन मुंडा

गिरिडीह

गिरिडीह : जैन धर्मावलंबियों के नवनिर्मित चंद्रप्रभु मंदिर के लोकार्पण समारोह में शुक्रवार को शामिल होने पहुंचे केंद्रीय जनजातीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बराकर नदी तट पर स्थित चंद्रप्रभु मंदिर के लोकार्पण समारोह में शामिल होना उनके लिए सुखद अनुभव रहा.

केन्द्रीय मंत्री ने पांच राज्यों के चुनाव के बाद आए एग्जिट पोल पर कहा कि भाजपा जनता और ईवीएम पर भरोसा करती है. इस बार भी पांच राज्यों का चुनाव ने जो संकेत दिया है वो भाजपा को मजबूती व उत्साह जनक हैं. ईवीएम के हैक और भाजपा के क्लीन स्वीप से जुड़े सवालों का कोई सीधा जवाब देने के बजाय केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि ईवीएम खुलने का इंतजार है. सीएम हेमंत सोरेन द्वारा भाजपा को कारोबारियों का जमात बताने से जुड़े सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हेमंत सरकार की करनी को जनता देख रही है. आने वाले चुनाव में हेमंत सरकार को जनता का जवाब मिलना तय है.

इस मौके पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु की भीड़ जुटी

इससे पूर्व गुजरात के नंद प्रसाद परिवार द्वारा नवनिर्मित चंद्रप्रभु मंदिर के लोकार्पण समारोह को भव्य बनाने के लिए मंदिर प्रबंधन समिति ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें गुजरात से आए कलाकारों ने धार्मिक भजनों पर नृत्य किया. इस मौके पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु की भीड़ जुटी हुई थी.

50 करोड़ की लागत से निर्मित चंद्रप्रभु जैन मंदिर का लोकार्पण

उल्लेखनीय है कि 50 करोड़ की लागत से बने चंद्रप्रभु मंदिर में राजस्थान के जयपुर के तर्ज पर 32 रोशनदान वाला हवामहल का निर्माण हुआ है. नदी तट पर ही नौका का निर्माण किया गया है. इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष महादेव दुबे, जिला महामंत्री संदीप डंगाईच, सुभाष चंद्र सिन्हा के साथ भाजपा नेता विनय सिंह, नवीन सिन्हा, नवनीत सिंह, अरविंद बरनवाल, श्याम प्रसाद गुप्ता, भाजपा नेता शालिनी वैशखियार, विनीता कुमारी, सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव समेत कई भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *