हजारीबाग

लंबित वन पट्टा और दावों से संबंधित वादों का निष्पादन तीन दिनों में करें : उपायुक्‍त

हजारीबाग, 13 अक्टूबर । उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह ने सोमवार को समाहरणालय सभागार में वनाधिकार अधिनियम से संबंधित वन भूमि पर पट्टा और अधिकार देने के मुद्दे पर अंचलाधिकारियों एवं रेंजरों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की।

बैठक में उपायुक्त ने सभी अंचलाधिकारियों और रेंजरों को निर्देश दिया कि वनाधिकार अधिनियम के अंतर्गत लंबित वन पट्टा, व्यक्तिगत और सामुदायिक दावों से संबंधित वादों का निष्पादन आगामी तीन दिनों के भीतर अनिवार्य रूप से किया जाए।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक पदाधिकारी जिम्मेदारीपूर्वक कार्य करें, सभी रजिस्टरों को अद्यतन रखें और अभिलेखों का उचित संधारण सुनिश्चित करें।

उपायुक्त ने यह भी निर्देश दिया कि लंबित वादों का निपटारा संयुक्त सत्यापन के माध्यम से ग्रामसभा स्तर से किया जाए, ताकि प्रक्रिया पारदर्शी और विधिसम्मत हो।

बैठक में उपस्थित अधिकारियों को वनाधिकार अधिनियम से संबंधित सभी नियमों और विनियमों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।

उपायुक्त ने यह भी स्पष्ट किया कि प्रत्येक वाद के निष्पादन में स्वीकृति या अस्वीकृति के कारणों का स्पष्ट उल्लेख किया जाना आवश्यक है। उन्होंने सभी पदाधिकारियों से अपेक्षा की है कि प्रत्येक प्रकरण को गंभीरता से लेकर नियमानुसार शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित करें।

बैठक में उपायुक्त के अलावा पूर्वी, पश्चिमी वन प्रमंडल एवं वन्यजीव-अभयारण्य प्रभाग के डीएफओ, सदर एसडीओ, जिला कल्याण पदाधिकारी, संबंधित अंचलाधिकारी, रेंजर सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *