आबकारी घोटालाः केजरीवाल को कोर्ट से झटका, ईडी की अर्जी पर 17 फरवरी को पेश होने का आदेश

यूटिलिटी

नई दिल्ली :  दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से ईडी के समन को लगातार नजरअंदाज करने पर उनको 17 फरवरी को कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया है. एडिशनल मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट दिव्या मल्होत्रा ने ये आदेश दिया.

ईडी ने मनी लांड्रिंग कानून की धारा 50 के तहत केजरीवाल को पांच बार समन भेजा है

कोर्ट ने कहा कि वो ईडी की शिकायत पर संज्ञान ले रहा है. कोर्ट ने आज ही सुबह फैसला सुरक्षित रख लिया था. सुनवाई के दौरान ईडी की ओर से पेश एएसजी एसवी राजू ने कोर्ट से कहा था कि केजरीवाल लगातार समन को नजरअंदाज कर रहे हैं. ईडी ने मनी लांड्रिंग कानून की धारा 50 के तहत केजरीवाल को पांच बार समन भेजा है लेकिन पांचों बार वह समन को नजरअंदाज करते हुए ईडी के समक्ष पेश नहीं हुए. कोर्ट ने ईडी की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था.

सिसोदिया की जमानत याचिका सुप्रीम कोर्ट भी खारिज कर चुका है

उल्लेखनीय है कि आबकारी घोटाला मामले में पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, राज्यसभा सदस्य संजय सिंह न्यायिक हिरासत में हैं. संजय सिंह की जमानत याचिका राऊज एवेन्यू कोर्ट खारिज कर चुका है, जिसके बाद उन्होंने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की है. सिसोदिया की जमानत याचिका सुप्रीम कोर्ट भी खारिज कर चुका है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *