
रांची : लोक सेवा समिति द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर युवाओं में बढ़ता नशा की लत और हिंसा की रोकथाम बचाव पर संकल्प एवं जागरूकता अभियान के तहत बिहार के विभिन्न जिला के क्षेत्रों में बैठक परिचर्चा एवं संकल्प लिया गया कि हम विभिन्न तरह से नशा का सेवन / प्रयोग कर रहे युवा एवं समाज को अपाहिज और तबाह होने से बचाना हैं. इसके लिए समाज के हर वर्ग का सहयोग साथ ही सरकार और अधिकारी का सहयोग से इसके लिए जागरूकता अभियान चलाया गया.
जिसके तहत बेगूसराय वैशाली हाजीपुर पटना आदि स्थानों पर जिसमें अध्यक्ष बिहार विधान सभा नन्द किशोर यादव, पर्यावरण मंत्री डॉ. प्रेम कुमार को सहयोग और शुभकामना के लिए समिति के प्रतिनिधि मंडल द्वारा मिलकर बातचीत किया और पत्र दिया मुख्य रुप से समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद नौशाद आलम, बिहार संयोजक रामन कुमार सिंह, डॉक्टर धर्मेन्द्र कुमार, मधेश्वरी सिंह, टिंकू गुप्ता, लक्ष्मण चौधरी, अशोक कुमार इनके अलावा लालगंज वैशाली में ज्यायुद्दीन अहमद खान, मेराज अंसारी, मोहम्मद शमीम खान, हैदर अली, शाहबाज खान, मोहम्मद सद्दाम, विजय राम, मनोज राम, अशोक शर्मा आदि ने इस अभियान का सहयोगी बने और राज्य में आगे आ कर कार्य में सहयोग करने फैसला लिया.
रमन कुमार को पिछले 30 सालों से सामाजिक कार्यों में उल्लेनीय योगदान के लिए चयन समिति द्वारा “झारखंड रत्न”(राज्य का सर्वोच्च नागरिक सम्मान) से विभूषित किया गया मालूम हो की आयोजित कार्यक्रम में किसी कारण शामिल नहीं हो पाए थे इसलिए उन्होंने सम्मान अपना पटना आवास में ग्रहण किया. सभी ने बधाई दी.
झारखंड छत्तीसगड़ महाराष्ट्र दिल्ली उत्तरप्रदेश कर्नाटक आदि राज्यों में भी समिति द्वारा युवा पीढ़ी और समाज को तबाही जागरूकता अभियान सभी के सहयोग से चलाया जा रहा हैं सफल मीडिया के सहयोग के बिना संभव नहीं.