अंतरराष्ट्रीय हिंदी साहित्य भारती की गोष्ठी 27 जुलाई को रांची में, तैयारियां पूरी
रांची, 22 जुलाई: अंतरराष्ट्रीय हिंदी साहित्य भारती की झारखंड इकाई द्वारा 27 जुलाई 2025 को एक दिवसीय हिंदी साहित्य गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। आयोजन की तैयारियों को लेकर सोमवार को पुरानी विधानसभा सभागार परिसर में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें कार्यक्रम की रूपरेखा, कार्य विभाजन और व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई।
बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री शुक्ला ने कहा, “हिंदी केवल एक भाषा नहीं, बल्कि भारत की सांस्कृतिक आत्मा है।” उन्होंने झारखंड इकाई की सक्रियता की सराहना करते हुए कार्यक्रम को हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।
गोष्ठी संयोजक अजय राय ने बताया कि यह कार्यक्रम प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के साहित्यकारों, शिक्षाविदों और हिंदी प्रेमियों को एक मंच पर लाएगा। कार्यक्रम में दीप प्रज्वलन, सरस्वती वंदना, स्वागत भाषण, साहित्यिक परिसंवाद, कवि सम्मेलन, और सम्मान समारोह जैसे सत्र शामिल होंगे।
कार्यसमितियाँ गठित कर दी गई हैं जो मंच संचालन, अतिथि सत्कार, मीडिया समन्वय, और पंजीकरण जैसे कार्य समयबद्ध रूप से कर रही हैं।
प्रदेश अध्यक्ष अरुण सज्जन ने कहा कि “ऐसे आयोजन साहित्य को जन-जन तक पहुंचाने और युवाओं को भाषा-संस्कृति से जोड़ने का सशक्त माध्यम हैं।”
बैठक में मीडिया प्रभारी बृजेंद्र नाथ मिश्र, वरिष्ठ साहित्यकार बलराम पाठक, तथा अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
