गिरिडीह : जेएमएम के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा, ‘चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सोमवार को भी यूपी के सीएम आदित्यनाथ योगी झारखंड में घूम रहे हैं. वे हर बार की तरह आज भी हिंदू का नाम लेकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं. योगी ने कहा कि अयोध्या, मथुरा और काशी में हिंदू बंटे तो नुकसान हुआ. फिर जब एक हुए तो इसका लाभ मिला. इसलिए एक रहना है और सेफ रहना है’. सुप्रियो ने तंज करते हुए कहा कि 2014 में बीजेपी की सरकार बनी. इसके बाद से हिंदू धर्म खतरे में आ गया. इससे पहले हिंदू धर्म खतरे में नहीं था.
सुप्रियो ने कहा कि इसी तरह 2024 में एक नया शब्द आया घुसपैठ का. इससे पहले घुसपैठ का कहीं जिक्र नहीं होता था. सुप्रियो ने कहा कि कुछ दिन पहले गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि घुसपैठ हुई है, वे इस बात को मानते हैं. असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा भी मानते हैं कि घुसपैठ हुई है. इस पर सुप्रियो ने कहा, तो फिर गृह मंत्री अपने पद पर क्यों बने हुए हैं. उनको इस्तीफा दे देना चाहिये.