भगवान ऋषभदेव जन्मभूमि अयोध्या तीर्थ प्रभावना रथ का रामगढ़ में प्रवेश

यूटिलिटी

रामगढ़ : श्री दिगंबर जैन मंदिर रामगढ़ में बुधवार को भगवान ऋषभदेव जन्मभूमि अयोध्या तीर्थ प्रभावना रथ का आगमन हुआ. समाज के अध्यक्ष मानिकचंद जैन के नेतृत्व में जीण समाज के लोगों ने रथ का जोरदार स्वागत किया. स्वागत के उपरांत श्री दिगंबर जैन समाज के द्वारा प्रभावना रथ के साथ शहर में शोभा यात्रा निकाली गई, जो विभिन्न मार्गो से होते हुए पुनः मंदिर परिसर पहुंचकर संपन्न हुई. श्री अयोध्या नगरी में जैन धर्म के पंच तीर्थंकर की सासवत जन्मभूमि हैं. जैन समाज की सर्वचच साध्वी भारत गौरव गणिनिप्रमुख श्री ज्ञानमती माताजी की पावन आशीर्वाद से अयोध्या तीर्थ की समुचित किया जा रहा हैं. तीर्थ प्रभावना रथ से धर्म की प्रभावना किया जा रहा हैं. पंडित सत्येंद्र जैन के नेतृत्व में धर्म प्रभावना रथ का संचालन किया जा रहा हैं.

सोधर्म इंद्र इंद्राणी बनने का सौभाग्य मानिक जैन, मीना जैन को मिला. कुबेर बनने का सौभाग्य उत्तम पाटनी, कुसुम पाटनी को मिला. पालना झुलाने का शौभाग्य उषा अजमेरा एवं प्रिया पाटनी को मिला. जबकि, आरती करने का सौभाग्य हरकचंद जैन, विवेक कुमार अजमेरा को मिला. मौके पर समाज अध्यक्ष मानिक जैन, अरविंद सेठी, जंबू जैन, मांगीलाल चूड़ीवाल, पदमचंद छाबड़ा, राजू सेठी, राजू पाटनी सहित कई लोग शामिल थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *