लाभुक को राशि हस्तांतरित करने को लेकर किया गया परीक्षण सफल
रामगढ़ : मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना को लेकर जिले की महिलाओं में काफी उत्साह है. अब तक 70500 महिलाओं की एंट्री इस योजना के तहत की जा चुकी है. सोमवार को लाभुकों को राशि हस्तांतरित करने को लेकर परीक्षण किया गया और यह सफल भी रहा. एक लाभुक के खाते में ₹1000 ट्रांसफर किए गए. डीसी चंदन कुमार के निर्देश पर पूरे जिले में तीव्र गति से कार्य किया जा रहा है. गौरतलब हो कि झारखंड मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना के तहत अब तक जिले में 70500 आवेदनों की ऑनलाइन एंट्री की जा चुकी है. वहीं विभिन्न स्तरों पर आवेदनों को तीव्र गति से निष्पादित कर अनुमोदन देने का कार्य किया जा रहा है.
21 से 50 वर्ष तक की महिलाओं को दी जाएगी आर्थिक सहायता
21-50 वर्ष की महिलाओं को आर्थिक सहायता देने के लिए राज्य सरकार ने यह योजना तैयार की है. प्रत्येक माह 1000 रुपए प्रदान करने के उद्देश्य से लाई गई झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का लाभ लेने हेतु योग्य लाभुक अपने नजदीकी आंगनबाड़ी केन्द्रों में जाकर अथवा आंगनबाड़ी सेविकाओं व सहायिकाओं के माध्यम से आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं. 15 अगस्त तक पंचायत भवनों में झारखंड मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना के तहत विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें सभी आवेदन पत्रों की ऑनलाइन एंट्री सुनिश्चित की जा रही है.