Latehar : लातेहार जिले में पुलिस को उग्रवादियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. जिले के सदर थाना क्षेत्र स्थित जंगल में पुलिस और JJMP (झारखंड जन मुक्ति पार्टी) उग्रवादी संगठन के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने एक उग्रवादी को गिरफ्तार किया और उसके पास से एक रायफल भी बरामद की है.
SP कुमार गौरव को सूचना मिली थी कि JJMP सुप्रीमो पप्पू लोहरा अपने साथियों के साथ सदर थाना क्षेत्र के जंगल में बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है. इस सूचना के बाद सुरक्षा बलों ने सर्च अभियान शुरू किया. जैसे ही सुरक्षा बलों ने जंगल में प्रवेश किया, उग्रवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की.
इस मुठभेड़ में एक उग्रवादी को गिरफ्तार किया गया और उसके पास से एक रायफल बरामद की गई. फिलहाल जंगल में सर्च अभियान जारी है और सुरक्षाबल पूरी मुस्तैदी से इलाके में तलाशी ले रहे हैं.