रांची : आज राँची के न्यूक्लियस मॉल परिसर में नियोजकों, कामगारों एवं आम जनों के साथ कर्मचारी राज्य बीमा निगम, क्षेत्रीय कार्यालय राँची, झारखण्ड एवं श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग, झारखण्ड सरकार द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
पंजीकरण एवं भुगतान से संबंधित मामलों की जानकारी दी गई
इस कार्यक्रम में राजीव रंजन, क्षेत्रीय निदेशक, कर्मचारी राज्य बीमा निगम, अभिषेक कुमार, सहायक निदेशक, कर्मचारी राज्य बीमा निगम, डॉ दिनेश कुमार राकेश, वरिष्ठ चिकित्सक, कर्मचारी राज्य बीमा योजना, श्रम विभाग, झारखण्ड सरकार के अधिकारियों की उपस्थिति में नियोजकों एवं कामगारों को कर्मचारी राज्य बीमा निगम की विभिन्न योजनाओं, हितलाभों सहित ESIC में पंजीकरण एवं भुगतान से संबंधित मामलों की जानकारी दी गई तथा क०रा०बी० योजना के हितलाभों से सम्बन्धित प्रचार सामग्री भी वितरित की गई.
प्रतिनिधि के तौर पर उपस्थित थे
न्यूक्लियस मॉल परिसर में नियोजक के तरफ से प्रमोद सारस्वत, संजय अखौरी, संतोष कुमार एवं राजीव चौधरी प्रतिनिधि के तौर पर उपस्थित थे. लगभग 150 बीमित व्यक्तियों/अन्य श्रमिकों ने आज के शिविर में जानकारी प्राप्त की.
नियोजकों और श्रमिकों ने इस प्रकार के शिविर की आवश्यकता पर बल दिया और भविष्य में भी इस प्रकार के शिविर के आयोजन की माँग की गई. यह जानकारी अभिषेक कुमार सहायक निर्देशक ने दी है.