रांची : रांची विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ के क्रियाकलाप से असंतुष्ट होकर रांची विवि मुख्यालय एवं स्नातकोत्तर विभाग, मोरहाबादी के कर्मचारियों ने संघ अध्यक्ष और विवि के अधिकारियों से मिलकर अपनी बातें रखीं.
154 कर्मचारियों से हस्ताक्षरित ज्ञापन सौंपा
असंतुष्ट कर्मचारियों ने संघ के अध्यक्ष और विवि के अधिकारियों से मिलकर 154 कर्मचारियों से हस्ताक्षरित ज्ञापन सौंपते हुए चुनाव कराने की मांग रखी. कहा कि संघ कर्मचारियों के हित के प्रति सुसुप्त है. जिसके कारण कर्मचारियों में रोष है. कहा कि वर्षों से संघ का विधिवत एवं लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव नहीं हुआ है. इस पर पहल करें.
इनकी रही उपस्थिति
ज्ञापन सौंपनेवालों में धीरज महतो, मनोज महतो, संतोष कुमार गोप, मो कैफी, मो जहांगीर, पुष्कल कुमार, आलोक ठाकुर, एसबी शाहबादी, एस के सिन्हा, असलम इमाम, वीएस झा, सुरेंद्र यादव, रवि मिंज, राजकुमार, डीबी टंडन आदि थे.