रांची : तेज तर्रार 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी अनुराग गुप्ता ने राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) का शुक्रवार को अतिरिक्त प्रभार संभाल लिया. निवर्तमान डीजीपी अजय कुमार सिंह ने बुके देकर उनका स्वागत किया. पदभार संभालते ही डीजीपी अनुराग गुप्ता ने कहा कि विधि व्यवस्था, नारकोटिक्स के मामले, साइबर क्राइम, अपराधिक घटना को रोकने और महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष नजर रहेगी.
अनुराग गुप्ता शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय में संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की आपराधिक घटना होने पर पुलिस घटनास्थल पर तुरंत पहुंचे. पुलिस को जनता के प्रति संवेदनशील बनाने पर जोर दिया जाएगा. सबसे ज्यादा जरूरी है कि थाना पहुंचने पर लोगों की बात को अच्छे तरीके से सुना जाए. इस दौरान कमजोर वर्ग, खासकर वृद्ध और महिलाओं के मामलों को संवेदनशीलता के साथ जांच किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पुलिस सिस्टम को मजबूत करने के लिए ट्रेनिंग पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. प्रतिनियुक्ति पर विशेष सावधानी बरती जाएगी. साथ ही इस बात का विशेष ख्याल रखा जाएगा कि पारदर्शिता के साथ ट्रांसफर-पोस्टिंग हो. उन्होंने कहा कि जहां पुलिस फोर्स की जरूरत होगी, वहां डिप्लायमेंट सुनिश्चित किया जाएगा.