रांची

महिला सशक्तिकरण को प्रभावी बनाने पर जोर: कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की

रांची, 11 जुलाई – झारखंड की कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा है कि ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए चलाई जा रही योजनाओं को और अधिक प्रभावी और व्यावहारिक बनाने की आवश्यकता है। मंत्री शुक्रवार को चान्हो प्रखंड के रघुनाथपुर आजीविका महिला संयुक्त संकुल प्राथमिक स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड की आमसभा को संबोधित कर रही थीं।


👩‍🌾 ग्रामीण महिलाएं बन रही हैं आत्मनिर्भर, लेकिन जरूरी है निरंतर सहयोग

मंत्री ने कहा कि राज्य की ग्रामीण महिलाएं धीरे-धीरे आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ रही हैं, लेकिन उन्हें अब मजबूत योजनाओं और सरकारी सहयोग की जरूरत है। उन्होंने रघुनाथपुर क्लस्टर की महिलाओं की सराहना करते हुए कहा कि यहां की महिलाएं अनुकरणीय कार्य कर रही हैं, लेकिन अब भी व्यापक संभावनाएं मौजूद हैं।


🗣️ JSPLPS और विभागों को मिलकर काम करने की सलाह

शिल्पी नेहा तिर्की ने जेएसएलपीएस, कृषि, पशुपालन, और सहकारिता विभाग को मिलकर समन्वित योजना तैयार करने की आवश्यकता पर बल दिया ताकि विकास की मुख्यधारा ग्रामीण महिलाओं तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि महिलाएं अगर आगे आएं तो सरकार प्रशिक्षण, प्रसंस्करण यूनिट, और बाजार से जुड़ाव जैसे क्षेत्रों में हर संभव सहयोग देने को तैयार है।


🌾 महिलाएं बनें एफपीओ की भागीदार, पाएं सरकारी सहायता

मंत्री ने महिला समूहों से आग्रह किया कि वे सरकार की मदद से FPO (किसान उत्पादक संगठन) गठित करें और मैचिंग इंसेंटिव का लाभ उठाएं। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि गुमला की महिलाओं ने मड़ुआ उत्पादन को अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाया है, जो एक प्रेरणादायक मॉडल है।


🎁 महिला समूहों को वितरित किए गए संसाधन

सभा के दौरान बीते वर्ष की योजनाओं का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर महिला समूहों के बीच:

  • ट्रैक्टर
  • बीज
  • बत्तख के चूजे

वितरित किए गए ताकि महिलाएं कृषि और पशुपालन में आत्मनिर्भर बन सकें।


👥 उपस्थित अधिकारी और गणमान्यजन

इस कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी यास्मीन खातून, मालती देवी, शिव उरांव, शाहिदा खातून, प्रमिला उरांव, और जया कुमारी सहित अन्य अधिकारी एवं स्थानीय महिला समूहों की सदस्याएं उपस्थित थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *