राँची : डीएवी गांधीनगर के आठवीं कक्षा का छात्र अनिकेत सर्राफ ने दिल्ली में 7- 8 जनवरी 24 को आयोजित डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता- 23 मे अंडर-14 बैडमिंटन प्रतियोगिता मे रजत पदक जीतकर झारखंड के मान को बढ़ाया है. बैडमिंटन का उभरता खिलाड़ी अनिकेत सर्राफ ने विगत 2 वर्षों से कड़ी मेहनत एवं लगन के साथ रोजाना 4-5 घंटा बैडमिंटन खेलने का निरंतर अभ्यास कर जिलास्तरीय कई प्रतियोगिताओं में भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया तथा खेल गांव में भी कई मैच खेला एवं बैडमिंटन के प्रति जुनून ने इसे बैडमिंटन का राष्ट्रीय खिलाड़ी बनने का मुकाम तक पहुंचाया है.
अनिकेत सर्राफ को झारखंड का सर्वश्रेष्ठ प्लेयर का मिला अवार्ड
अनिकेत सर्राफ नवंबर में जमशेदपुर में आयोजित क्लस्टर जोन के प्रतियोगिता मे अंडर- 14 बैडमिंटन प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर झारखंड राज्य स्तरीय स्पोर्ट्स प्रतियोगिता के लिए चयनित हुआ. तथा दिसंबर माह में धनबाद में आयोजित झारखंड राज्य स्तरीय स्पोर्ट्स प्रतियोगिता मे गोल्ड मेडल जीतकर नेशनल गेम्स मे खेलने के लिए चयनित हुआ. धनबाद में आयोजित झारखंड के राज्य स्तरीय स्पोर्ट्स प्रतियोगिता मे अनिकेत सर्राफ को बैडमिंटन मे उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए झारखंड का सर्वश्रेष्ठ प्लेयर का अवार्ड से सम्मानित किया गया. इस प्रतियोगिता मे झारखंड के 15 से भी अधिक जिलों के डीएवी स्कूल के चयनित बच्चों ने भाग लिया था. दिल्ली में आयोजित नेशनल गेम्स मे बैडमिंटन प्रतियोगिता मे डीएवी गांधीनगर उपविजेता रही. इस प्रतियोगिता में अनिकेत सर्राफ उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए छत्तीसगढ़, राजस्थान, उत्तर प्रदेश को हराकर फाइनल तक पहुंचा. फाइनल में हरियाणा को कड़ी प्रतिस्पर्धा दी एवं बहुत कम अंकों के साथ हारकर सिल्वर मेडल जीता.
अनिकेत सर्राफ को उनका साथी टीम खिलाड़ी यशवंत एवं तन्मय का पूर्ण सहयोग मिला तथा उनका भी प्रदर्शन बेहतरीन रहा. तथा टीम के कोच शिक्षक गोविंद झा साथ में रहकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया एवं जीत की बधाई दी. गौरतलब है कि अनिकेत सर्राफ सामाजिक कार्यकर्ता सह व्यवसायी संजय सर्राफ के पुत्र हैं. अनिकेत सर्राफ के बैडमिंटन में शानदार प्रदर्शन से पूरे परिवार में खुशी की लहर है.