रांची : इलेक्ट्रो होम्योपैथी मेडिकल एसोसिएशन, झारखंड की बैठक रांची स्थित रातु रोड के कृष्ण इन होटल में हुई. बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष डा परमानंद चंद्रवंशी ने की.
बैठक में चर्चा के दौरान इलेक्ट्रो होम्योपैथी का झारखंड के सभी जिलों में एसोसिएशन का विस्तारीकरण करना, निःशुल्क कैंप लगाना, एसोसिएशन के माध्यम से इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सकों को एकजुट कर राज्य सरकार को मेमोरेंडम सौंपने सहित झारखंड में इलेक्ट्रो होम्योपैथी के रिसर्च, प्रमोशन और एजुकेशन के लिए बोर्ड काउंसिल के गठन पर सहमति बनी. साथ ही, अन्य जिलों से आए चिकित्सको को कार्यभार सौंपा गया.
बैठक में एसोसिएशन के सचिव डा अनूप कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि यह एसोसिएशन जल्द ही सदस्यों को एकजुट कर इलेक्ट्रो होम्योपैथी को मुकाम तक पहुंचाया जाएगा. साथ ही, कोषाध्यक्ष डा मोहम्मद इम्तियाज ने कहा कि यह एसोसिशन ईएच चिकित्सकों को हर संभव सहयोग करेगा.
बैठक में एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ परमानंद चंद्रवंशी, सचिव डा अनूप कुमार श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष डा मोहम्मद इम्तियाज, डा वाई आर वर्मा, डा प्रभाष कुमार मिश्रा, डा राजेंद्र राणा सिंह, डा बिनोद कुमार, डा नीरज कुमार विश्वकर्मा, डा पूनम कुमारी, डा कुमुद श्रीवास्तव, डा अमृतपाल सिंह सहित अन्य जिलों से 50 ईएच चिकित्सक शामिल थे.