रांची : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि बरहेट प्रखंड के सोनाजोरी गांव में ट्रांसफार्मर खराब होने से ग्रामीणों को बिजली संकट का सामना करना पड़ रहा है. ट्रांसफार्मर की खराबी के साथ-साथ गांव में बिजली के तार भी जर्जर अवस्था में हैं.
मरांडी ने गुरुवार को सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि उक्त समस्याओं के कारण ग्रामीण न केवल बिजली से वंचित हैं, बल्कि उनकी रोजमर्रा की जिंदगी भी प्रभावित हो रही हैं. डीसी साहिबगंज इस मामले का संज्ञान लेकर तुरंत बिजली विभाग के अधिकारियों को ट्रांसफार्मर बदलने व जर्जर तारों की मरम्मत के लिए निर्देशित करें.