हजारीबाग : हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के इंडिया गठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी जय प्रकाश भाई पटेल ने मंगलवार को चुनावी जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने गांव-गांव घूम कर लोगों के साथ संवाद स्थापित किया. साथ ही कांग्रेस के न्यायपत्र के बारे में लोगों को बताया.
पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस देश के किसानों, युवाओं, महिलाओं, आदिवासियों और पिछड़ों समेत सभी वर्ग के लिए भाजपा से लड़ाई लड़ रही है. भाजपा देश से संविधान और आरक्षण को खत्म कर देना चाहती है, जिसे कांग्रेस कभी होने नहीं देगी. संविधान इस देश की रीढ़ और आरक्षण जरूरत है. हर हाल में इसे बचाया जाएगा.
पटेल ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने झारखंड के जीएसटी के पैसे को अब तक रिलीज नहीं किया है. यहां का कोयला निकाला गया. यहां की जमीन का इस्तेमाल किया गया लेकिन बदले में झारखंड को कुछ नहीं मिला. साथ ही कहा कि यदि वो यहां से जीत कर जाते हैं तो झारखंड वासियों को उनका हक दिलाएंगे.