रांची : फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज की वार्षिक आमसभा 22 सितंबर को और सत्र 2023-24 का चुनाव 23 और 24 सितंबर 2023 को होगा. वार्षिक आमसभा चैंबर भवन में होगी. 23 सितंबर को कोल्हान, संताल परगना और कोयलांचल प्रमंडल में कार्यकारिणी समिति और क्षेत्रीय उपाध्यक्ष का मतदान एक साथ होगा.
मतगणना 24 सितंबर को मतदान स्थल पर ही की जायेगी
इस क्षेत्र के चैंबर के सभी डायरेक्ट सदस्य अपने क्षेत्र में ही कार्यकारिणी समिति और क्षेत्रीय उपाध्यक्ष का चयन करेंगे. शेष तीन प्रमंडल (पलामू, साउथ छोटानागपुर और नॉर्थ छोटानागपुर) के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष का चुनाव और कार्यकारिणी समिति के सदस्यों का चुनाव 24 सितंबर 2023 को बिरसा मुंडा फुटबाल स्टेडियम, मोरहाबादी मैदान, रांची में होगा. मतगणना 24 सितंबर को मतदान स्थल पर ही की जायेगी.
रांची में कार्यकारिणी समिति का चुनाव कम्पयूटर के माध्यम से होगा
उक्त जानकारी चैंबर भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में चुनाव पदाधिकारी ललित केडिया ने देते हुए कहा कि फेडरेशन के बढ़ते स्वरूप को देखते हुए और तीन प्रमंडलों के सदस्यों की मांग पर ही इस बार के तीन क्षेत्रीय उपाध्यक्ष का चुनाव रांची से बाहर के प्रमंडलों में कराया जा रहा है. 23 सितंबर को तीन प्रमंडलों में होनेवाला चुनाव सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक बैलट पेपर से होगा. सभी बैलट पेपर सील करके उसी दिन रांची ले आया जायेगा. सभी मतों की गिनती 24 सितंबर को की जायेगी. रांची में कार्यकारिणी समिति का चुनाव कम्पयूटर के माध्यम से होगा.
नाम वापसी की अंतिम तिथि 14 सितंबर को संध्या 4 बजे तक
को-चेयरमेन पवन शर्मा ने अवगत कराया कि 11 से 13 सितंबर तक नामांकन दाखिल किया जायेगा. नाम वापसी की अंतिम तिथि 14 सितंबर को संध्या 4 बजे तक निर्धारित है. वर्तमान में चैंबर की सदस्यता संख्या 3798 है, जिसमें कुल 3534 आजीवन सदस्य, 169 जेनरल मेंबर, 83 सम्बद्ध संस्था, 2 पैट्रोन और 10 कॉरपोरेट सदस्य हैं. सम्बद्ध संस्थाओं को 2 वोट का अधिकार है.
स्टॉल्स के लिए ईच्छुक व्यापारी चुनाव समिति से संपर्क कर सकते हैं
चैंबर चुनाव के लिए बिरसा मुंडा फुटबाल स्टेडियम उपलब्ध कराने के लिए उन्होंने राज्य सरकार के प्रति आभार जताया और कहा कि इससे प्रदेश भर के उद्यमी समाज का महाजुटान एक साथ रांची में संभव हो सकेगा. मतदान स्थल पर व्यापारियों व उद्यमियों को अपनी कंपनी के प्रचार-प्रसार हेतु स्टॉल्स भी उपलब्ध कराये जायेंगे. स्टॉल्स के लिए ईच्छुक व्यापारी चुनाव समिति से संपर्क कर सकते हैं.
प्रेस वार्ता में चैंबर के अध्यक्ष किशोर मंत्री, महासचिव डॉ0.अभिषेक रामाधीन, उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, अमित शर्मा, सह सचिव रोहित पोद्दार, शैलेष अग्रवाल और प्रवक्ता ज्योति कुमारी उपस्थित थीं.