रांची : अग्रवाल सभा रांची की वार्षिक आम सभा एवं नए सत्र- 2024- 26 के लिए कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव 28 जुलाई को महाराजा अग्रसेन भवन में होगा.चुनाव के निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश चंद्र अग्रवाल एवं सह निर्वाचन पदाधिकारी अशोक कुमार नारसरिया ने बताया कि 28 जुलाई को होने वाले अग्रवाल सभा के नए सत्र के चुनाव की तैयारीयां पूरी कर ली गई है. मतदान पूर्वाह्न 11 बजे से संध्या 4 बजे तक महाराजा अग्रसेन भवन में होगा. उन्होंने बताया कि सभी 38 प्रत्याशियों की अंतिम सूची क्रमांक संख्या के साथ जारी कर दी गई है. तथा कुल 2455 मतदाता अग्रवाल सभा के नये सत्र- 2024-26 के लिए 31 कार्यकारिणी सदस्यों चयन करेंगे.
मतदाताओं द्वारा 31 सदस्यों को मत देना अनिवार्य होगा. सभी मतदाताओं को 31 उम्मीदवार पर चिन्ह टीक मार्क लगाना अनिवार्य है. कम या अधिक टीक मार्क लगाने या कट छंट करने पर मतपत्र अवैध घोषित कर दिया जाएगा. मतदान स्थल पर रखे पेन से ही टीक मार्क करना अनिवार्य है. सभी मतदाताओं को भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त फोटो युक्त पहचान पत्र लाना अनिवार्य है. मतदान के पूर्व पूर्वाह्न 10 बजे वार्षिक आम- सभा होगा. उन्होंने सभी सदस्यों से आग्रह किया है कि अधिक से अधिक संख्या में आम सभा एवं मतदान में भाग ले.
उक्त जानकारी अग्रवाल सभा के प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी ने दी.