रामगढ

वृद्ध दंपति को बंधक बनाकर बेटे से मांगी 10 लाख की फिरौती, पुलिस ने अपराधियों को पकड़ा

हिरासत में लिए गए कई अपराधी, पुलिस कर रही जांच

रामगढ़, 9 सितंबर । रामगढ़ जिले में अपराधियों का ग्रुप लगातार सक्रिय है। जिले के कुजू ओपी क्षेत्र में एक वृद्ध दंपति को बंधक बनाकर उनके बेटे से 10 लाख की फिरौती अपराधियों ने मांगी। सोमवार की देर रात हुई। इस घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस इस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है ताकि हकीकत सामने आ सके। कुजू ओपी प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार की देर रात लोहा गेट निवासी नंदकिशोर सिंह के आवास पर लगभग आठ नकाबपोश अपराधियों ने धावा बोल दिया। नंदकिशोर सिंह और उनकी पत्नी को बंधक बनाकर अपराधियों ने उनके बेटे मनोज सिंह से 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी।

घर से अपराधियों ने लूटे नगद और जेवर

नंदकिशोर सिंह ने पुलिस को बताया कि जब अपराधियों ने बंधक बनाया था तो वे लोग लूटपाट कर रहे थे। घर में रखे लगभग 15 हजार रूपए नगद और कुछ जेवर अपराधियों के हाथ लगे थे। इसके बाद अपराधियों ने घर से निकलकर वृद्ध दंपति को सुनसान इलाके में ले गए। इसके बाद नंदकिशोर सिंह के फोन से ही उनके बेटे से फिरौती की रकम मांगी गई।

सूचना मिलते ही पुलिस ने शुरू की कार्रवाई

मनोज सिंह को जैसे ही अपराधियों का फोन आया वह पुलिस के पास पहुंचे। पुलिस तत्काल अलर्ट हुई। रामगढ़ एसपी अजय कुमार के निर्देश पर एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद, मांडू थाना प्रभारी सदानंद कुमार, वेस्ट बोकारो ओपी प्रभारी दीपक कुमार को इस अभियान में लगाया गया। अपराधी नंदकिशोर सिंह के फोन से ही बात कर रहे थे वह लगातार अपना लोकेशन भी बदल रहे थे। ताकि पुलिस उन तक पहुंच नहीं सके।

हजारीबाग कन्हरी पहाड़ के पास पकड़े गए अपराधी

अपराधियों ने कई घंटे तक पुलिस और नंदकिशोर सिंह के परिजनों को घुमाया। इसके बाद उन लोगों ने हजारीबाग जिले के कन्हेरी पहाड़ के पास रुपये लेकर आने को कहा। रुपये से भरा बैग लेकर मनोज सिंह जब वहां पहुंचे तो पुलिस ने भी वहां जाल बिछा रखा था। बाइक पर सवार होकर जब कुछ लोग रुपयों से भरा बैग लेने आए तो पुलिस ने उन्हें दबोच लिया।

पुलिस की दबिश के बाद अपराधियों ने दंपति को किया रिहा

पुलिस की बढ़ती दबिश के कारण उन अपराधियों का भी मनोबल टूट गया जिन्होंने वृद्ध दंपति को अपने कब्जे में रखा था। उन्हें जब लगा कि उनकी टीम के अन्य सदस्य सफल नहीं हो पाए तो वृद्ध दंपति को छोड़कर वे लोग भी भाग गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *