रांची : अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मन्दिर में आज आषाढ़ कृष्ण पक्ष की योगिनी एकादशी उत्सव अत्यन्त भक्तिमय वातावरण में आयोजित किया गया. रथयात्रा के पूर्व इस पावन एकादशी को प्रातः काल से भक्तों की भीड़ श्री श्याम प्रभु के दर्शन के लिए उमड़ पड़ी.
श्याम प्रभु का खुशबूदार फूलों से अलौकिक श्रृंगार
इस अवसर पर प्रातः श्री श्याम प्रभु को नवीन वस्त्र (बागा) पहनकर कर विभिन्न ताजे खुशबूदार फूलों से अलौकिक श्रृंगार किया गया. साथ ही मन्दिर में विराजमान शिव परिवार एवं बजरंगबली का भी विशेष श्रृंगार किया गया.
भव्य दर्शन कर भक्तगण भाव विभोर
वरदानी शीश का भव्य दर्शन कर भक्तगण अत्यन्त भाव विभोर हो रहे थे. रात्रि 9 बजे श्री श्याम प्रभु के जयकारों के साथ पावन ज्योत प्रज्वलित की गयी. श्री श्याम मण्डल के सदस्यों द्वारा गणेश वन्दना के साथ संगीतमय संकीर्तन की शुरुआत की गयी.
भजनों की लय पर भक्तगण झूमे
भजनों की लय पर भक्तगण झूम रहे थे. इस अवसर पर श्री प्रभु को मिल्क केक, बादाम बर्फी, केसरिया पेड़ा, गुलाब जामुन, रबड़ी, कलाकंद विभिन्न प्रकार के फल व मेवा का भोग अर्पित किया गया. रात्रि 12 बजे महाआरती के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया.
कार्यक्रम को सफल बनाया
आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रमेश सारस्वत, ओम जोशी, गोपी किशन ढांढनीयां, चन्द्र प्रकाश बागला, धीरज बंका, प्रमोद बगड़िया, प्रदीप अग्रवाल, मनोज ढांढनीयां, नितेश केजरीवाल, विकाश पाडिया का सहयोग रहा.