रांची : सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) के द्वितीय कोल इंडिया मैराथन का आयोजन 11 फरवरी को रांची के मोरहाबादी में किया जाएगा. इस बार लगभग आठ हजार प्रतिभागी मैराथन में दौड़ लगाएंगे. इस वर्ष अब तक 7410 प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया है. इसमें पुरुष प्रतिभागियों की संख्या 6049 और महिला प्रतिभागी 1361 हैं.
500 सीसीएल के गेस्ट भी इस मैराथन भाग लेंगे
इसके अलावा लगभग 500 सीसीएल के गेस्ट भी इस मैराथन भाग लेंगे. इस बार कोल इंडिया मैराथन के इनामी राशि में भी बढ़ोतरी की गयी है, जिसे 29.70 लाख से बढ़ाकर 33.12 लाख रुपये किया गया है. पहले सीसीएल मैराथन की तरह इस वर्ष भी दौड़ को चार श्रेणी में बांटा गया है. इसमें पूर्ण मैराथन, हाफ मैराथन, 10 किमी और पांच किमी की दौड़ शामिल है. पूर्ण मैराथन में 42.195 किमी और हाफ मैराथन 21.098 किमी का सफर तय करना होगा.