रांची : प्रवर्तन निदेशालय( ईडी) की टीम ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल के ठिकाने से बरामद रुपए की जांच कर रही है. इसी क्रम में बुधवार को ईडी की टीम कार्रवाई करते हुए झारखंड मंत्रालय पहुंची है. ईडी के अधिकारी अपने साथ मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल को लेकर झारखंड मंत्रालय पहुंचे है. वहां ईडी की टीम ग्रामीण विकास विभाग के कोषांग में दस्तावेज को खंगाल रही है. एक-एक दस्तावेज को ईडी के अधिकारी जांच कर रहे है. ईडी की इस कार्रवाई से प्रशासनिक महकमे के साथ-साथ राजनीतिक गलियारे में खलबली मच गयी है. ऐसा पहली बार हो रहा है जब ईडी की टीम सरकार के मंत्रालय में घुसी है .
उल्लेखनीय है कि ईडी ने गत छह मई को छापेमारी के दौरान मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल और उसके नौकर जहांगीर के यहां से 35. 23 करोड़ रूपया बरामद किया था मामले में ईडी ने संजीव लाल और जहांगीर को गिरफ्तार किया था. बुधवार को रिमांड पर लेने के बाद ईडी की टीम प्रोजेक्ट भवन पहुंची है.