रांची : ईडी ने बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार के जेल अधीक्षक हामीद अख्तर, जेलर नसीम खान और बड़ा बाबू दानिश को सोमवार को समन भेजा है. सूत्रों ने बताया कि ईडी के खिलाफ साजिश रचने और सबूतों को नष्ट करने के आरोप में यह समन किया गया है. ईडी ने सात को बड़ा बाबू, आठ को जेलर और नौ नवम्बर जेल अधीक्षक को पूछताछ के लिए ईडी के रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में उपस्थित होने को कहा है.
बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में तीन नवंबर की रात ईडी ने छापेमारी की थी
इससे पूर्व होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में तीन नवंबर की रात ईडी ने छापेमारी की थी. यह छापेमारी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी को सर्विलांस से मिली सूचना पर हुई थी. ईडी को सूचना मिली थी कि जेल में बंद ईडी के सरकारी गवाहों को धमकाया जा रहा है. ईडी के अफसरों को फंसाने की साजिश रची जा रही है. मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अहम साक्ष्यों को नष्ट करने की कोशिश हो रही है. इन सभी कार्यों में जेल प्रशासन खुलकर मदद पहुंचा रहा है. ईडी ने इन्हीं सभी सूचनाओं के बाद जेल को सर्विलांस पर रखा था. सर्विलांस के दौरान ईडी को जेल में संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिली. इसके बाद ईडी ने कोर्ट से छापेमारी के लिए अनुमति ली,कोर्ट की अनुमति के बाद ईडी के अधिकारी जेल पहुंचे थे. ईडी की छापेमारी में यह सबूत मिला है कि जेल में लगे सीसीटीवी फुटेज को नष्ट किया जा रहा है. इसमें जेल प्रशासन अपने तकनीकी रूप से दक्ष कर्मियों की मदद ले रहा है.