धनबाद : बिहार के बालू घोटाला मामले में ईडी ने धनबाद में एक बार फिर से बड़ी कार्रवाई की है. बालू खनन से जुड़े मामले में ईडी यहां छापेमारी कर रही है. बताया जा रहा है कि मिथलेश सिंह की पटना से गिरफ्तारी के बाद आज सुबह सात बजे ईडी की टीम ने धनबाद के चनचनी कॉलोनी स्थित सुरेंद्र जिंदल सहित श्याम बिहारी सिंह, बबन सिंह और पुंज सिंह के घर पर छापेमारी करने पहुंची है. उल्लेखनीय है कि बालू खनन से जुड़े मामले में इन लोगों से पहले भी ईडी पूछताछ कर चुकी है.