धनबाद : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने गुरुवार को धनबाद के चार अलग- अलग ठिकानों पर छापेमारी शुरू की. ईडी ने स्वास्थ्य संविदा कर्मी रहे प्रमोद सिंह सहित अश्विनी शर्मा के यहां छापेमरी की.
जानकारी के अनुसार इनके कई ठिकानों पर छापेमारी की गई है. ईडी की टीम ने प्रमोद सिंह के सरायढेला के सहयोगी नगर, भूली के अलग अलग आवासों सहित प्रमोद सिंह के कई ठिकानों पर छापेमरी चल रही है. इनके साथ ही ईडी ने बाघमारा के अश्विनी शर्मा के आवास पर भी छापेमारी की है.
पूरा मामला आय से अधिक संपत्ति से जुड़ा हैं. प्रमोद सिंह इससे पूर्व जब जोड़ापोखर सामुदायिक केंद्र में ब्लॉक अकाउंटेंट थे, उस वक्त भी वहां निगरानी विभाग का छापा पड़ा था. बताया जाता है कि इसके बाद प्रमोद सिंह ने कोयला सहित अन्य अवैध धंधों में इंट्री मार कर उसने अकूत संपत्ति अर्जित की. इसके साथ ही कोयला व्यपारी अश्विनी शर्मा के यहाँ भी ईडी की टीम ने दबिश दी है. अश्विनी शर्मा कोयला व्यापार से जुड़े है.