रांची : ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल के नौकर जहांगीर को ईडी ने बुधवार को होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार (जेल) से छह दिनों के रिमांड पर ले लिया. ईडी की टीम कड़ी सुरक्षा के बीच इनोवा गाड़ी से दोनों को लेकर ईडी कार्यालय रवाना हुई. ईडी उनसे बरामद हुए 35.23 करोड़ रुपये के बारे में पूछताछ करेगी.
ईडी ने संजीव लाल और जहांगीर को सोमवार देर रात गिरफ्तार करने के बाद मंगलावर को कोर्ट में पेश किया था. ईडी कोर्ट ने संजीव लाल और जहांगीर से पूछताछ करने के लिए छह दिनों की रिमांड की मंजूरी दी थी. ईडी दोनों से छह दिनों तक पूछताछ करेगी. पूछताछ मिठाई बड़े अधिकारियों और राजनेताओं का नाम सामने आ सकता है.